Bhajan Name- Kanhiya O Kanhiya bhajan Lyrics ( कन्हैया..ओ कन्हैया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shubhash Tilakdhari
Music Label-
कन्हैया..कन्हैया
पैरों में पड़े छाले पास अपने तू बुला ले
मेरे यार मुरली वाले घनश्याम मुरली वाले..2
कन्हैया..ओ कन्हैया
सुना है सारे जग का मेरे श्याम तू सहारा
जिसका है तू सहारा जीवन में वह न हारा
हर ले कष्ट तू मेरे मन का
यार हूं मैं तेरे बचपन का
अब तो साथ निभाले
मेरे यार मुरली वाले घनश्याम मुरली वाले
कन्हैया..ओ कन्हैया
आता है याद मुझको गुजरा हुआ जमाना
लेकर के साथ तुझको गैया चराने जाना
वन-वन गया खूब चराई
ओ मेरे घनश्याम कन्हाई..2
तेरे खेल निराले
मेरे यार मुरली वाले घनश्याम मुरली वाले
कन्हैया..ओ कन्हैया
किस्मत का हूं सताया फिरता हूं मारा मारा
पता तेरा नहीं पाया मैं पूछ पूछ हारा
इतनी देरी तू ना कर या
ओ मेरे घनश्याम सांवरिया
अब तो गले लगा ले
मेरे यार मुरली वाले घनश्याम मुरली वाले
कन्हैया. ओ कन्हैया