Bhajan Name- Shyam Murli To Bajane Aao bhajan Lyrics ( श्याम मुरली तो बजाने आओ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Lakhbir Singh Lakkha
Music Label-
श्याम मुरली तो बजाने आओ,
रूठी राधा को मनाने आओ,
ढूंढती हैं तुम्हे ब्रज की बाला,
रास मधुबन में रचाने आओ,
राह तकते हैं ये ग्वाले कबसे,
फिर से माखन तो चुराने आओ,
इंद्र फिर कोप कर रहा ब्रज पर,
नख पे गिरवर तो उठाने आओ,
अपने शर्मा को फिर से मनमोहन,
पाठ गीता का पढ़ाने आओ,