Bhajan Name- Atak Gaya Man Shyam Mera Teri Latkan Me bhajan Lyrics ( अटक गया मन श्याम मेरा तेरी लटकन में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ravi Chopra
Bhajan Singer -Ram Shanker
Music Label-
अटक गया मन श्याम मेरा तेरी लटकन में,
काला जादू हैं इन काली अंखियन में,
पार जिगर के काजल की ये धार हुई,
पार जिगर के काजल की ये धार हुई,
बंध गया दिल दीवाना बाजुबंधन में,
काला जादू हैं इन काली अंखियन में,
करके जब तिरछी नजरिया मुस्कुराये तू,
दिल तो क्या है आत्मा में आये जाए तू,
गाल मक्खन से हैं तेरी चाल मस्तानी,
चाँद शरमा जाये ऐसा मुखड़ा नूरानी,
तेरे पीछे डोलू तेरी गलियन में,
तेरे पीछे डोलू तेरी गलियन में,
काला जादू हैं इन काली अंखियन में,
बंध गया दिल दीवाना बाजुबंधन में,
तू मुझे मिल जाए जो फागुन के मेले में,
भीगना है संग तेरे प्यारे अकेले में,
अपने रंग में रंग देना तू मुझको सांवरिया,
पिचकारी का काम करेगी तेरी बाँसुरिया,
आ जाऊँगा मैं फिर तेरी बातियन में,
आ जाऊँगा मैं फिर तेरी बातियन में,
काला जादू हैं इन काली अंखियन में,
बंध गया दिल दीवाना बाजुबंधन में,
मोर पंखी का मुकुट पाँव मैं पैजनिया,
बिक गया बिन दाम मेरे श्याम ये बनिया,
बाँध ली जब गायरस के दिन जयपुरी पगड़ी,
झूम के ठुमका लगाया पेहेन के तगड़ी,
लुट गए लाखों तेरी कमर की लचकन में,
लुट गए लाखों तेरी कमर की लचकन में,
काला जादू हैं इन काली अंखियन में,
बंध गया दिल दीवाना बाजुबंधन में,