Bhajan Name- Nand Ke Lalna Mand Muskarye bhajan Lyrics ( नन्द के ललना मन्द मुस्काये भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Dimple Bhumi
Music Label-
नन्द के ललना मन्द मुस्काये,
मईया यशोदा पलना झुलाये,
पलना झुलाये मईया पलना झुलाये,
पलना झुलाये मईया पलना झुलाये,
लाला को देख वो तो अति सुख पाए,
पलना में झूले लीला रचाये,
हाथ उठाये वो तो अँखियाँ नचाये,
माटी भी खाये वो मिश्री खाये,
मुंह खोले ब्रह्माण्ड दिखाए,
शीश पे मुकुट कमर करधनिया,
काला कजरा ज़ुल्मी नयनवा,
मथवा पे काला ये टीका देखो,
हर बुरी नज़र से बचाये,