Bhajan Name- Menu Chori Chori Takda Vindavan Wala bhajan Lyrics ( मेनू चोरी चोरी तकदा वृन्दावन वाला भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Sandeep mahi
Bhajan Singer -Bhawana Chopra
Music Label-
मेनू चोरी चोरी तकदा वृन्दावन वाला,
मेरा चैन चुराके ले गया नन्द का वो लाला,
मेनू चोरी चोरी तकदा वृन्दावन वाला,
जब मैं यमुना तट पे जाऊं पीछे मेरे आये,
पानी भरते जब भी देखे मुरली आन बजाये,
सबके ही मन को भा गया वो बंसी वाला,
मेनू चोरी चोरी तकदा वृन्दावन वाला,
तिरछे तीखे नैनो से वो ऐसा जादू डाले,
इन नैनो से घायल होते बड़े बड़े दिलवाले,
है श्याम सलोना रूप दिल लुटने वाले,
मेनू चोरी चोरी तकदा वृन्दावन वाला,
भावना को भी देख सांवरिया जीवन सफल बना दे,
गगन की तुझसे नज़र हटे ना ऐसी लगन लगा दे,
माहि का जीवन जैसे तूने रंग डाला,
मेनू चोरी चोरी तकदा वृन्दावन वाला,