Bhajan Name- Mujhpe Kripa Hai Baba Ka Ahsaan Hai bhajan Lyrics ( मुझपे कृपा है बाबा का एहसान है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sunny Hari
Music Label-
मुझपे कृपा है बाबा का एहसान है
आपने अपने दर पे बुलाया मुझे
मुझपे कृपा है
एक तुम्हारे भरोसे ही जीता हूँ मैं
बातें दिल की तुमसे ही तो कहता हूँ मैं
आपने अपना सेवक बनाया मुझे
मुझपे कृपा है
मेरे बाबा तू एक सच्चा सरकार है
बाबा मेरे तू जीवन का आधार है
आपने अपने दर पे बुलाया मुझे
मुझपे कृपा है