कर्नाटक की इस नदी में दिखते है हजारों शिवलिंग जाने इसके पीछे का रहस्य
भारत की एक ऐसी अद्भुत जगह है जहां नदी के बीच में कई शिवलिंग बने हुए हैं | ये नदी कर्नाटक में मौजूद है | शिवलिंग की वजह से इस नदी को बहुत ही पवित्र माना जाता है | आईय जानते हैं इससे जुड़े कुछ रहस्य-
कर्नाटक के सिरसी से 14 किलोमीटर दूर बसी यह पवित्र जगह सहस्त्रलिंग के नाम से जानी जाती है यहां पर मौजूद शलमाला नदी के तट पर हजारों शिवलिंग और पत्थरों पर नंदी की प्रतिमा बनी हुई है
कर्नाटक के शलमाला नदी बहुत ही खास है | इस नदी में हजारों शिवलिंग नदी की चट्टान पर बने हुए हैं इसके अलावा इस नदी में भगवान शिव से संबंधित आकृतियां भी बनी हुई है |
शिवलिंग की आकृतियां बने होने के कारण इस नदी को बहुत ही पवित्र माना जाता है | नदी के बीच में शिवलिंग होने की वजह से स्वयं नदी इसका जलाभिषेक करती रहती है |
इन नदी को देखने के लिए सावन के महीने में लाखों श्रद्धालुओ की भीड़ लगती है | इस दिन लोग यहां आकर भगवान के दर्शन कर पूजा करते हैं |
कहा जाता है कि इस नदी को 16वीं सदी में सदाशिवाराय नाम के एक शिव भक्त राजा ने बनवाया था | भगवान शिव के प्रति अपार श्रद्धा को दिखाने के लिए उन्होंने नदी के बीच में शिवलिंग का निर्माण कराया |
नदी में जल होने की वजह से यहां हर समय शिवलिंग और चट्टानों पर बनी आकृतियां नजर आती हैं | क्योंकि यह पानी में डूबी रहती है | लेकिन जब नदी में जलस्तर कम होता है तो इसे देखने का मजा ही अलग होता है