जबसे बांके बिहारी हमारे हुए,
जबसे बांके बिहारी हमारे हुए,
गम जमाने के सारे,
गम जमाने के सारे,किनारे हुए।।
वो एक नज़र सा डाल के जादू सा कर गये,
नज़ारे मिला के मुझसे ना जाने किधर गये,
दुनिया से तो मिली थी मुझे हर कदम पे चोट,
पर उनकी एक नज़र से मेरे जख्म भर गये,
पर उनकी एक नज़र से मेरे जख्म भर गये।।
अब कही देखने की ना ख्वाइश रही,
अब कही देखने की ना ख्वाइश रही,
जबसे वो मेरी, जबसे वो मेरी, नजरो के तारे हुए,
गम जमाने के सारे, गम जमाने के सारे, किनारे हुए,
जबसे बांके बिहारी हमारे हुए,
जबसे बांके बिहारी हमारे हुए।।
दर्द ही अब हुमारी दवा बन गया,
यह दर्द भी दौलत है,
यह दाग भी दौलत है,
जो कुच्छ भी यह दौलत है,
वो तेरी ही बडोलात है, प्यारे
गम जमाने के सारे,
गम जमाने के सारे, किनारे हुए,
जबसे बांके बिहारी हमारे हुए।।
Bhajan Singer- Gaurva Krishan Goswami Ji
हिंदू धर्म में मृत्यु के बाद शिशुओं को दफनाया क्यों जाता है
हनुमान जी की भी मृत्यु हुई थी?
सिर्फ चार लोग ही क्यों करते हैं भगवान को याद ?
सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद
साल भर नहीं होगी धन की कमी धनतेरस को 3 स्थान पर लगाए दिए
सनातन धर्म ने किया था बिजली की खोज न की थॉमस एडिसन ने
श्याम बाबा का अद्भुत चमत्कार (The Divine Enigma of Shyam Baba )
शनि देव को सरसों का तेल क्यों चढ़ाया जाता है
व्यापार और आय वृद्धि के लिए दीपावली में करे ये उपाय
वृन्दावन बिहारी जी मंदिर की सच्ची घटना
वृंदावन का ये मंदिर अपने आप ही खुलता और बंद हो जाता है
रोशनी के त्योहार दिवाली पर 10 दिलचस्प सवाल ( Let’s Have Fun )
रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ?
रविवार को ना तुलसी स्पर्श की जाती है और ना जल चढ़ाया जाता है ?
यह शिवलिंग 100 सालो से छिपा हुआ है लेकिन क्यों ?
यज्ञ या हवन में हर मंत्र के बाद स्वाहा क्यों बोला जाता है ?
मोबाईल के 5 सबसे शुभ एवं लाभवर्धक वालपेपर
माता सीता के चंडी अवतार की कहानी
माता पार्वती का नाम माँ काली कैसे पड़ा |
महाभारत में कितने सालों में हुआ था 100 कौरवों का जन्म
Like this:
Like Loading...