Bhajan Name-Ye Mandir Nahi Sadharan Dharm Ki Gaurav Gatha Hai ( यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है )
Bhajan Lyric – Chotu Singh Rawna
Bhajan Singer – Chotu Singh Rawna
Music Lable- Chotu Singh Rawna
सदियों से चोरों की टोली,
कितने मंदिर लुट गई।
कृष्ण की जन्मभूमि छीनी,
काशी अयोध्या छूट गई।
बरसों से अपमान की अग्नि,
ज्वाला बनकर फूट गई।
राम को राम का राज्य मिला,
बाबर की बावरी टूट गई।
जय श्री राम जय श्री राम जय श्री राम,
यह मंदिर नहीं साधारण,
यह मंदिर नहीं साधारण,
धर्म की गौरव गाथा है,
कैसे भूले धर्म की हानि,
मंदिर याद दिलाता है,
सदियों से तप बलिदानों का,
मन में आग लगाता है,
कैसे भूले धर्म की हानि,
मंदिर याद दिलाता है,
कैसे भूले धर्म की हानि,
मंदिर याद दिलाता है,
बाबर जब भारत में आया,
शीश कटाये लाखों के,
बाबर जब भारत में आया,
शीश कटाये लाखों के,
बच्चों ने मां के स्तन,
कटते देखे आंखों से,
इज्जत लुटती मां बहनों की,
इज्जत लुटती मां बहनों की,
भारत चीख सुनाता है,
कैसे भूले धर्म की हानि,
मंदिर याद दिलाता है,
कैसे भूले धर्म की हानि,
मंदिर याद दिलाता है,
ध्वज गिरे जलकर धरती पर,
शिखर शिवालय के टूटे,
ध्वज गिरे जलकर धरती पर,
शिखर शिवालय के टूटे,
कैसे भूले अवध का वह दिन,
राम से राम का घर छूटे,
उस दिन शीश कटे सरयू के तट पर,
उस दिन शीश कटे सरयू के तट पर,
उस दिन शीश कटे सरयू में,
बहता खून बताता है,
कैसे भूले धर्म की हानि,
मंदिर याद दिलाता है,
धर्म बदलने की खातिर,
सुली चढ़वाया लाखों को,
धर्म बदलने की खातिर,
सुली चढ़वाया लाखों को,
मां बहनों की गर्भ में डाला,
जलती तेज सलाखों को,
वही कहते हैं बाबर से,
अपना खून का नाता है,
कोई कैसे अपने अपमानों को,
यूं बिसराता है,
कोई कैसे अपने अपमानों को,
यूं बिसराता है,
पक्के इमानों का ढोंग रचा,
पक्के इमानों का ढोंग रचा,
पैगाम बताता है,
कोई कैसे अपने अपमानों को,
यूं बिसराता है,
कोई कैसे अपने अपमानों को,
यूं बिसराता है,
ना कोई धर्म बुरा लगता है,
ना कोई जात बुराई है,
ना कोई धर्म बुरा लगता है,
ना कोई जात बुराई है,
जिसने हिंदू धर्म को छेड़ा,
उसकी कबर खुदाई है,
हमको आग नहीं मुगलों का दिया,
अपमान जलाता है,
कैसे भूले धर्म की हानि,
मंदिर याद दिलाता है,
कैसे भूले धर्म की हानि,
मंदिर याद दिलाता है,
चोर लुटेरे बाबर के,
चमचों से कह दो मौन रहे,
चोर लुटेरे बाबर के,
चमचों से कह दो मौन रहे,
काशी मथुरा अवधपुरी में,
किस में दम है कौन रहे,
मंदिर वहीं बनेंगे जहां पर,
मंदिर वहीं बनेंगे जहां पर,
वेद पुराण बताता है,
कैसे भूले धर्म की हानि,
मंदिर याद दिलाता है,
कैसे भूले धर्म की हानि,
मंदिर याद दिलाता है,
मंदिर नहीं साधारण,
धर्म की गौरव गाथा है।
कैसे भूले धर्म की हानि
मंदिर याद दिलाता है।
श्याम बाबा के और भी भावपूर्ण भजनों के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करे और उन सभी भजनों के लीरिक्स का आनंद ले और बाबा श्याम को सुनाकर उन्हे भी रिझाये क्योंकि हमारे जीवन का मूलभूत आशय ही यही है – श्याम बाबा भजन संग्रह.
इसे भी पढे-
1.भोलेनाथ का बटुक भैरव मंदिर जहाँ भोग में चढ़ता है मटन करी, चिकन करी, मछली करी
2.मुस्लिम के मजार के पास क्यों रुक जाती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
3.उत्तराखंड की रूपकुंड (Roopkund) झील, के नीचे दबी मौत का रहस्य
4.शमी पत्र एवं मन्दार क्यूँ है पूज्यनीय ?
5.बांके बिहारी जी के चमत्कार
6.वृन्दावन से पुरी भगवान खुद चलकर आये इस भक्त के लिए गवाही देने
7.भगवान तो भक्त के ह्रदय का भाव ही देखते हैं “भाव” (God sees only the emotion of a devotee’s heart )
8.दुनिया का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन, स्टेशन मास्टर को खा गई चुड़ैल ( the most haunted railway station in the world )
9.एक भक्त के सच्चे भाव ( वृंदावन की चींटिया ) सच्ची घटना