हमारे राम आए हैं भजन लीरिक्स

Bhajan Name- Hamare Ram Aaye Hai ( हमारे राम आए हैं )
Bhajan Lyric – RISHI RAJ SHANKER “ABHIVYAKTI”
Bhajan Singer – PRERNA PANCHARIYA
Music Lable- A.P. Rajasthani

मेरा घर आज महका है,
मेरे श्री राम आए हैं,
जले हैं दीप चारों ओर,
मेरे भगवान आए हैं,

मेरा घर आज महका है,
मेरे श्री राम आए हैं,
जले हैं दीप चारों ओर,
मेरे भगवान आए हैं,

सुमिरता नाम प्रभु का जो,
उसी के काम बनते हैं,
जो हर पल राम जपते हैं,
वही भवसागर तरते हैं,
लगन उनसे लगा बैठे,
हमारे राम आए हैं,
जले हैं दीप चारों ओर,
मेरे भगवान आए हैं,

कि जिसका नाम पत्थर पर,
लिखें तो तैर जाते हैं,
वही अयोध्या जाते हैं,
जिन्हें भगवन बुलाते हैं,
लगा लो प्रीत उनसे तुम,
वही श्रीराम आए हैं,
जले हैं दीप चारों ओर,
मेरे भगवान आए हैं,

धनुष भी पास रखते हैं,
वो मर्यादा निभाते है,
नज़र तिरछी अगर कर दें,
समंदर सूख जाते हैं,
कृपादृष्टि करें भगवन,
हमारे राम आए हैं,
जले हैं दीप चारों ओर,
मेरे भगवान आए हैं,

बेर शबरी के जूठे थे,
मगर भगवन ने खाए थे,
अहिल्या मुक्ति पाई थी,
दरश केवट ने पाए थे,
हैं इतने कृपा सिंधु भगवन,
हमारे राम आए हैं,
जले हैं दीप चारों ओर,
मेरे घर राम आए हैं,

पिता की लाज रखते हैं,
वचन अपना निभाते हैं,
अहंकारी का बल तोड़ें,
समुंदर पार जाते हैं,
हमारे प्राण जिनमें हैं,
वही श्री राम आए हैं,
जले हैं दीप चारों ओर,
मेरे घर राम आए हैं,

मेरा घर आज महका है,
मेरे श्री राम आए हैं,
जले हैं दीप चारों ओर,
मेरे भगवान आए हैं,

इनका भजनों का भी आनंद ले-

  1. हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
  2. सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
  3. सिया राम भजन लीरिक्स
  4. मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
  5. जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
  6. राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
  7. वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
  8. राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
  9. जय श्री राम भजन लीरिक्स
  10. आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
  11. मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
  12. अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
  13. राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
  14. श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
  15. अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
  16. जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
  17. सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
  18. राम आए हैं भजन लीरिक्स
  19. यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
  20. मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
  21. युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
  22. धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
  23. मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?