Bhajan Name- RAGHUPATI RAGHAV RAJA RAM ( राम जी का मंदिर लगे नीको )
Bhajan Lyric – Akash Varma “Avd” & Vinay Kumar Diwaker
Bhajan Singer -Madhavas
Music Lable- Madhavas Rock band
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको।
दुनिया की चकाचौंध भूलूं मैं,
राम सिया राम ही बोलूँ मैं,
दुनिया की चकाचौंध भूलूं मैं,
राम सिया राम ही बोलूँ मैं,
है ना ठिकाना कोई ख़ुशी का,
ऐसा तेज छाया मंदिर छवि का,
राम जी का मंदिर…
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको,
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको,
यहाँ की गलियों में राम जी के चित्र है,
हर एक चित्र में पुरषोत्तम चरित्र है,
यहां हर किसी का चित्त हर जाता हैं,
फिर वो मस्ती में राम राम गाता हैं,
है मंगल शगुन, है मंगल भवन,
बस जाते हैं देवों के भी मन,
है मंगल शगुन, है मंगल भवन,
बस जाते हैं देवों के भी मन,
है भव्य विशाल, ये दिव्य दरबार,
सिंहासन विराजे श्री राम सरकार,
स्वर्ग के बैभव को भूल जाओगे,
एक बार जो मंदिर आओगे,
स्वर्ग के बैभव को भूल जाओगे,
एक बार जो मंदिर आओगे,
देख दंग रह जाओगे तुम सभी,
दर्शन मेरे प्रभु राम जी का,
राम जी का मंदिर…
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको,
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको,
बात कल्पों की है,
ना ही अल्पों की है,
ना दुनिया के झगड़े ना ही जल्पो की है,
ये बात हमारे संकल्पों की है,
राम मंदिर के लिए हर्षित पलकों की है,
आये अयोध्या के द्वार हम,
प्रभु राम का करने दीदार हम,
सिर पे मेरे भक्ति सवार है,
करके आए नौका विहार हम,
बना एक महल, जो है सूर्य के समान ,
कोटि कोटि धन्य हुए,
जो रहे राम को निहार हम,
यादें हमारे सीने में,
देती थी हमको ये पीड,
अपने ही महल के आगे,
कैसी हालत में रहे रघुवीर,
भक्तों के रक्त का बलिदान,
अब रंग है ऐसा दिखा रहा,
राम के मंदिर के आगे,
अब स्वर्ग भी शर्मा रहा,
हम सबका गुमान, है राम भगवान,
जहाँ राम बसे, वो साकेत समान,
ये केवल मंदिर नहीं, न केवल देवस्थान,
ये तो है हमारी आन बान और शान,
है राम दरबार मनोहर ऐसो,
योगीजन ध्यान कर खोजे जैसो,
मोहे काम लगे देव शिल्पी को
राम मंदिर लगे मोहे नीको हाँ
राम मंदिर लगे मोहे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको,
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको,
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको,
राम जी का मंदिर लगे नीको,
इसके आगे लगे सारो जग फीको,
इनका भजनों का भी आनंद ले-
- हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
- सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
- सिया राम भजन लीरिक्स
- मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
- राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
- वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
- राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम भजन लीरिक्स
- आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
- मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
- अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
- राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
- श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
- अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
- जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
- सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
- राम आए हैं भजन लीरिक्स
- यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
- मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
- युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
- धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
- मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स