Black Section Separator
शनिदेव को
सरसों का तेल
चढ़ाने को लेकर एक काफी रहस्यमयी कथा प्रचलित है |
Black Section Separator
जिसके अनुसार एक बार
लंकापति रावण
ने अपने महल में सभी
नौ ग्रहों
को बंदी बना लिया था |
Black Section Separator
और
शनि देव
को रावण ने कैद में
उल्टा
लटका रखा था जिससे वो भाग ना सके |
Black Section Separator
उधर
माता सीता
को खोजते हुए जब
हनुमान
जी लंका पहुंचे तो रावण ने उन्हें वानर कहकर उनकी
पूंछ में आग
लगवा दी |
Black Section Separator
जिससे
क्रोधित
राम भक्त हनुमान ने पूरी लंका में अपनी
पूंछ से आग
लगा दी |
Black Section Separator
जब हनुमान जी ने
लंका जलायी
तो सारे ग्रह रावण की कैद से छूट गए शिवाय शनिदेव के |
Black Section Separator
क्योंकि जैसा आपने पीछे पढ़ा कि शनिदेव उल्टे लटके थे इसी वजह से वो
वहीं के वहीं
रह गए |
Black Section Separator
भागने में असमर्थ होने की वजह से उनका शरीर बुरी तरह
झुलस
गया था |
More
Stories
मंदिर जहां हनुमान जी को जंजीरों से बांध कर रखा गया है
भगवान जगन्नाथ को 56 भोग के बाद नीम का चूर्ण चढ़ाया जाता है
क्या हुआ जब 37 साल से गायब विमान
अचानक एयरपोर्ट पर हुआ लैंड
इस स्टेशन के स्टेशन मास्टर को मार दिया एक चुड़ैल ने
Black Section Separator
शनि देव की यह
दयनीय हालत
को देख बजरंग बली को उन पर दया आ गई |
Black Section Separator
और उन्होंने शनिदेव के
पूरे शरीर
को
सरसों के तेल
से
नहला
दिया तब जाकर शनिदेव को राहत मिली |
Black Section Separator
तब से शनि देव को
सरसों
का तेल चढ़ाने की
परंपरा
चली आ रही है |