Black Section Separator

प्राचीन काल में गयासुर नाम का एक असुर था जिसे वरदान प्राप्त था कि |

Black Section Separator

उसे छूने से या देखने मात्र से कोई भी मनुष्य स्वर्ग लोक पहुंच जाता था |

Black Section Separator

इसके परिणाम स्वरुप पापी इंसान भी विष्णु लोग जाने लगे और यमलोक सूना होने लगा |

Black Section Separator

ये सब देखकर यमराज ने इस बिगड़ते संतुलन के बारे में ब्रह्मा जी को अवगत कराया |

Black Section Separator

तब ब्रह्मा जी ने स्वयं आकर के असुर गयासुर से कहा तुम एक परम पवित्र आत्मा हो |

Black Section Separator

इसीलिए समस्त देव लोग तुम्हारी पीठ पर यज्ञ करना चाहते हैं गयासुर यज्ञ के लिए तैयार हो गया |

Black Section Separator

तब सारे देवता आकर असुर गयासुर की पीठ पर बैठ गए |

Black Section Separator

और एक बहुत बड़ी शिला रख स्वयं विष्णु भगवान उस पर विराजमान हुए |

Black Section Separator

और उन सब ने गयासुर को उसी जगह स्थिर कर दिया पर उसने कोई शिकायत नहीं की |

Black Section Separator

गयासुर के इस कार्य से भगवान विष्णु अति प्रसन्न हुए और उन्होंने ने गयासुर को आशीर्वाद दिया कि 

Black Section Separator

आज से यह स्थान गया के नाम से जाना जाएगा और जो इंसान यहां आकर पिंडदान करेगा |

Black Section Separator

उसे पुण्य प्राप्त होगा और जिस व्यक्ति को यहाँ पिंडदान प्राप्त करने वाले को मोक्ष प्राप्त होगा 

Black Section Separator

और उसकी आत्मा को यहां से मुक्ति मिल जाएगी उसे यहाँ  भटकना नहीं पड़ेगा |