Black Section Separator

कुछ लोगों को आरती करने के सही तरीके के बारे में नहीं पता होता है जिसके चलते यह फलित नहीं होता है |

Black Section Separator

तो आज चलिए जान लेते हैं इसे करने का सही नियम क्या होता है |

Black Section Separator

भगवान की आरती हमेशा एक ही स्थान पर खड़े होकर तथा थोड़ा झुककर करनी चाहिए |

Black Section Separator

आरती करते समय पहले चार बार भगवान के चरणों की आरती करनी चाहिए |

Black Section Separator

फिर दो बार नाभि की आरती करनी चाहिए और एक बार मुखमण्डल की आरती करनी चाहिए |

Black Section Separator

अंतत: भगवान की सात बार सम्पूर्ण अंगों की आरती करनी चाहिए |

Black Section Separator

इस तरह के 14 बार आरती घुमाने से चौदह भुवन जो भगवान में समाए हैं उन तक आपका प्रणाम पहुंचता है |

Black Section Separator

इस संबंध में स्कंद पुराण में जिक्र है कि यदि कोई व्यक्ति मंत्र नहीं जानता, पूजा की संपूर्ण विधि नहीं जानता |

Black Section Separator

लेकिन भगवान की हो रही आरती और पूजा में श्रद्धापूर्वक शामिल होकर आरती करता है तो उसकी पूजा स्वीकार हो जाती है |