Black Section Separator

रावण ने माता सीता को कभी छुआ क्यों नहीं था ?

Black Section Separator

वाल्मीकि रामायण के उत्तराकांड के अध्याय 26 में बताया गया है कि एक बार रावण कुबेर शहर जा रहा था 

Black Section Separator

उसी वक्त रास्ते में अप्सराओं की रानी रंभा भी जा रही थी  | रावण रंभा के रूप और सौंदर्य को देखकर मोहित हो गया था

Black Section Separator

रावण ने अपनी गंदी नियत पूरी करने के लिए रंभा को रोक लिया इस पर रंभा ने कहा ?

Black Section Separator

कि आज वो रावण के ही भाई कुबेर के बेटे नल कुबेर से मिलने वाली है |

Black Section Separator

जिसके हिसाब से वो उसकी पुत्र वधू के समान हुई लेकिन रावण रंभा की सुंदरता के नशे में

Black Section Separator

ऐसा चूर हो गया कि उसे रिश्तो का भी ख्याल नहीं रहा | उसने रंभा के साथ जबरदस्ती की और उसका हरण कर लिया |

Black Section Separator

जिसके बाद रावण ने रंभा के साथ जबरन नजदीकी बनाई | इस पाप के बाद रावण रंभा को उसी हालत में वही छोड़कर निकल गया |

Black Section Separator

इस घटना के बाद रंभा अपने पति नल कुबेर के पास गई और उसे सारी बात बताएं |

Black Section Separator

अपनी पत्नी के साथ हुए इस दुराचार से क्रोधित होकर नल कुबेर ने रावण को श्राप दिया |

Black Section Separator

कि आज के बाद अगर रावण ने किसी भी स्त्री को बिना उसकी मर्जी के उसके साथ दुराचार करने की कोशिश की तो वह उसी समय भस्म हो जाएगा