Bhajan Name- Mai Tumko Shyam Bulau ( मैं तुमको श्याम बुलाऊँ )
Bhajan Lyric – Jaya Kishori
Bhajan Singer -Jaya Kishori
Music Lable- SCI Music
मैं तुमको श्याम बुलाऊँ
सादर घर में पधराऊँ,
मैं तुमको श्याम बुलाऊँ
सादर घर में पधराऊँ।।
नैनो से स्वागत गाउँ,
नैनो से स्वागत गाउँ,
सर्वस्व मैं तुझे रिझाऊँ,
सर्वस्व मैं तुझे रिझाऊँ,
अँखियन जल पेर धुलाऊँ,
अँखियन जल पेर धुलाऊँ,
हिए झूले तुम्हे झुलाऊ,
हिए झूले तुम्हे झुलाऊ।।
प्रेमामृत रस नहलाऊं,
प्रेमामृत रस नहलाऊं,
भोजन रस मधुर कराऊँ,
भोजन रस मधुर कराऊँ
प्रिय कोमल सेज सुलाऊँ,
प्रिय कोमल सेज सुलाऊँ,
सुर्कीत अती पवन ढुलाऊँ ।।
कोमल कर चरण दबाऊँ,
कोमल कर चरण दबाऊँ,
प्यारे मैं न्योछावर जाऊँ,
प्यारे मैं न्योछावर जाऊँ,
छीन छीन मन मौज बढ़ाऊँ,
छीन छीन मन मौज बढ़ाऊँ,
नाचूँ गाउँ हरषाऊँ,
नाचूँ गाउँ हरषाऊँ।।
मै तुमको श्याम बुलाऊँ,
सादर घर में पधराऊँ,
मैं तुमको श्याम बुलाऊँ
सादर घर में पधराऊँ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स