Bhajan Name- Phir Ayodhya Jagmagayi Ram Mandir Ban Gaya Bhajan ( फिर अयोध्या जगमगाई राम मंदिर बन गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Uma Lahri
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Uma Lahri
फिर अयोध्या जगमगाई,
राम मंदिर बन गया,
राम मंंदिर बन गया,
श्री राम मंदिर बन गया,
बांटो घर घर ये बधाई,
राम मंदिर बन गया,
फिर अयोंध्या जगमगायी,
राम मंदिर बन गया।।
तर्ज: सांवरी सूरत पे मोहन।
बह रही सरयू सुधा सी,
छल छलाती निर्मला,
राम आ जाए नहाने,
किस घड़ी किस पल भला,
कल्पना साकार हो गई,
राम मंदिर बन गया,
फिर अयोंध्या जगमगायी,
राम मंदिर बन गया।।
देवता ब्रह्मादि शिव,
सनकादि नाना भेष में,
तपसी साधु संत जन है,
स्वर्ग से इस देश में,
प्रेम की बांटो बधाई,
राम मंदिर बन गया,
फिर अयोंध्या जगमगायी,
राम मंदिर बन गया।।
प्यारे सबके राम जी है,
वंदना माता सिया,
अष्ट सिद्धि नवनिधि वर,
अंजनि सुत को दिया,
लहरी छवि नयना लुभाई,
राम मंदिर बन गया,
फिर अयोंध्या जगमगायी,
राम मंदिर बन गया।।
फिर अयोध्या जगमगाई,
राम मंदिर बन गया,
राम मंंदिर बन गया,
श्री राम मंदिर बन गया,
बांटो घर घर ये बधाई,
राम मंदिर बन गया,
फिर अयोंध्या जगमगायी,
राम मंदिर बन गया।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स