Bhajan Name- Chhode Na Ye Mushkil Mein Bhajan ( छोड़े ना ये मुश्किल में थामे रहता हाथ मेरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Yuki
छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।
तर्ज -तेरे जैसा यार कहाँ।
जिस दिन से तू मिला है,
गुलशन मेरा खिला है,
पहले तो कभी कभी था,
अब तो ये सिलसिला है,
सोचूं जो भी चुटकियो में,
बनता है काम मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।
भूलूंगा मैं कभी ना,
मेरे रंजो गम मिटा के,
बैठा दिया फलक पे,
मुझे गोद में उठा के,
चलता ही जाऊं जिधर,
जैसा फरमान तेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।
ऐ साँवरे बिहारी,
तुझे रोज ही मनाए,
गुणगान तेरा ना हो,
वो दिन कभी ना आए,
लहरी मेरी आरजू तू,
तू ही अरमान मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।
छोड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा,
पीछे पीछे चलता हूँ मैं,
आगे आगे श्याम मेरा,
छोंड़े ना ये मुश्किल में,
थामे रहता हाथ मेरा।।
से भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स