Bhajan Name- Jag Ghum Liya Sara Maine Tere Jaisa Koi Aur Nahi Bhajan ( जग घूम लिया सारा मैंने तेरे जैसा कोई और नहीं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Yuki
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घुम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।।
जब से मैं तेरे दर आया हूँ,
चाहा जो मैंने सब पाया हूँ,
चाहा जो मैंने सब पाया हूँ,
क्युँ और कहीं जाऊ बाबा,
तेरे सिवा ठिकाना ठोर नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घुम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।।
नाम तेरा लेता रहता हूँ,
जैसे चलाये मैं चलता हूँ,
जैसे चलाये मैं चलता हूँ,
थामे रहना पकड़े रहना,
तुम छोड़ना मेरी डोर नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घुम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।।
ओ रे सुंदर श्याम सलोने,
बस गया दिल के कौने कौने,
बस गया दिल के कौने कौने,
लहरी मर्जी कहो मजबूरी,
इस दिल पे चलता जोर नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घुम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।।
जग घूम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं,
दातार कई देखे मैंने,
दातार कई देखे मैंने,
यूँ झोली भरता कोई नहीं,
जग घुम लिया सारा मैंने,
तेरे जैसा कोई और नहीं।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स