Bhajan Name- Mai To Jo Kuch Bhi Hu Jaisa Bhi Hu Kiske Peche Bhajan ( मैं तो जो कुछ भी हूँ जैसा भी हूँ किसके पीछे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Yuki
मैं तो जो कुछ भी हूँ, जैसा भी हूँ,
किसके पीछे ओ बाबा तेरे पीछे,
मैं तो जो कुछ भी हूँ, जैसा भी हूँ,
किसके पीछे बाबा तेरे पीछे,
इतनी शौहरत और सम्मान मिला है, किसके पीछे
ओ बाबा तेरे पीछे,
मैं तो जो कुछ भी हूँ, जैसा भी हूँ,
किसके पीछे ओ बाबा तेरे पीछे,
सोचा न कभी था ऐसा, तूने वो दिया है रे,
तेरा शुक्रिया है बाबा, तेरा सुक्रिया है रे,
सोचा न कभी था ऐसा, तूने वो दिया है रे,
तेरा शुक्रिया है बाबा, तेरा सुक्रिया है रे,
इन सब भक्तो का प्यार मिला है, किसे पीछे
ओ बाबा तेरे पीछे…
मैं तो जो कुछ भी हूँ, जैसा भी हूँ,
किसके पीछे ओ बाबा तेरे पीछे,
मैंने वो भी देखा देखा, एक वो जमाना रे,
सुबह मिल गया तू न था, शाम का ठिकाना रे,
मैंने वो भी देखा देखा, एक वो जमाना रे,
सुबह मिल गया तू न था, शाम का ठिकाना रे,
अब न बीते वो भंडार मिला है, किसके पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे…
इतनी शौहरत और सम्मान मिला है, किसके पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे,
मैं तो जो कुछ भी हूँ, जैसा भी हूँ,
किसके पीछे ओ बाबा तेरे पीछे,
हाथ में जो तूने दे दी, सोने की कलाम रे,
आँख में ख़ुशी के आंसू, नाचू छम छम रे,
हाथ में जो तूने दे दी, सोने की कलाम रे,
आँख में ख़ुशी के आंसू, नाचू छम छम रे,
लहरी प्यारा ये घर बार मिला है, किसके पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे,
इतनी शौहरत और सम्मान मिला है, किसके पीछे,
ओ बाबा तेरे पीछे,
मैं तो जो कुछ भी हूँ, जैसा भी हूँ,
किसके पीछे ओ बाबा तेरे पीछे,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स