तेरी मस्ती में नचके मलंग हो गया भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Teri Masti mei Nachke Malang Ho Gaya Bhajan ( ​तेरी मस्ती में नचके मलंग हो गया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Yuki

तेरी मस्ती में नचके मलंग हो गया,
चांदी चांदी करा दे हाथ तंग हो गया,
लगे सोहना के तू ऐसे के ज़माना दंग हो गया,
तेरी मस्ती में नचके मलंग हो गया,

सारे कहन्दे ने तू जगत का तू सेठ सँवारे,
थोड़ा अपुन का बड़ा दे कुछ रेट संवारा,
अच्छा खासा सुख के पतंग हो गया,
चांदी चांदी करा दे हाथ तंग हो गया,

लम्बी लम्बी कतारे तेरे दवारे पे खड़ी,
मेरे माथे फिरादे तेरी मोर की छड़ी ,
करू मैं क्या ज़माने का यही तो ढंग हो गया,
तेरी मस्ती में नचके मलंग हो गया
चांदी चांदी करा दे हाथ तंग हो गया,

लेहरी द्वारे पे खड़ा मैं नहियो झूठ बोलना,
भाई भाई में मचा है आज लूट घोसना,
भरदे झोली ते केहवा मैं सलंग हो गया,
चांदी चांदी करा दे हाथ तंग हो गया,

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?