Bhajan Name- Tu Khatu Ka Hai Vaasi bhakto ko hai tu pyara Bhajan ( तू खाटू का है वासी भगतो को है तू प्यारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Chander Shekhar (Lahari)
Bhajan Singer -Uma Lahri
Music Lable- Yuki
तू खाटू का है वासी भगतो को है तू प्यारा,
दीनो के नाथ तू सुनले तुझपे है भरोसा हमारा,
तेरे नाम ने एह मेरे बाबा कितनो के दुःख को टाला,
कितने ही पापियों को भी तूने ही दिया है सहारा,
एह श्याम खाटू वाले मेरी आँखों का तू प्यारा,
दीनो के नाथ तू सुनले तुझपे है भरोसा हमारा,
तू खाटू का है वासी भगतो को है तू प्यारा,
दीनो के नाथ तू सुनले तुझपे है भरोसा हमारा,
भटके हुए है प्राणी रास्ता तू दिखादे,
करके किरपा तू बाबा मंजिल का पता बता दे,
हारे हुए है जग से इक तू ही श्याम हमारा,
दीनो के नाथ तू सुनले तुझपे है भरोसा हमारा ,
तू खाटू का है वासी भगतो को है तू प्यारा,
दीनो के नाथ तू सुनले तुझपे है भरोसा हमारा,
तेरे ही सहारे बाबा इस जग को हमने जीता,
तेरे ही बल पे हमने दुनिया में जीना सीखा ,
तेरा नाम लेके प्यारे इस जीवन को है स्वारा,
दीनो के नाथ तू सुनले तुझपे है भरोसा हमारा,
तू खाटू का है वासी भगतो को है तू प्यारा,
दीनो के नाथ तू सुनले तुझपे है भरोसा हमारा,
जीवन में जो भी पाया सब तूने ही तो दिया है,
तेरे दर पर जो भी आया उनको अपना ही लिया है,
इंदु के जीवन का तेरे चरणों में ही गुजरा,
दीनो के नाथ तू सुनले तुझपे है भरोसा हमारा,
तू खाटू का है वासी भगतो को है तू प्यारा,
दीनो के नाथ तू सुनले तुझपे है भरोसा हमारा,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स