Bhajan Name- Baba Tere Bhakto Ka Tera Hi Bas Ek Sahara Bhajan ( बाबा तेरे भक्तो का तू ही है बस एक सहारा भजन लीरिक्स )
Bhajan Lyric – Nitesh Sharma (Golu)
Bhajan Singer -Ginny Kaur (Rashmeet Kaur)
Music Lable- Yuki
बाबा तेरे भक्तो का,
तू ही है बस एक सहारा,
तेरे ही भरोसे पे,
है छोड़ा परिवार हमारा,
तू है आसमा,
तू ही अपनी ज़मी,
तूने थामी ज़िंदगी,
तो ना कुछ भी कमी,
शूकर क्या करूँ मैं तेरा।
बाबा तेरे भक्तों का,
तू ही है बस एक सहारा,
तेरे ही भरोसे पे,
है छोड़ा परिवार हमारा
ओ मेरे सांवरे, ओ मेरे सांवरे।।
तर्ज – सच्चिया मोहब्बता वे।
दिल मेरा देता ये गवाह सांवरे,
खुशियों की तू ही है वजह सांवरे,
शूकर क्या करूँ मैं तेरा,
तेरी ही बदौलत है,
बुलंदियों पे आज सितारा,
तेरे ही भरोसे पे,
है छोड़ा परिवार हमारा,
ओ मेरे सांवरे, ओ मेरे सांवरे।।
लफ्जो पे जब से तेरा नाम है,
रोनके ही रोनके सुबह शाम है,
शूकर क्या करूँ मैं तेरा,
रंग तेरा ऐसा चढ़ा,
चढ़े ना कोई रंग दोबारा,
तेरे ही इस रंग में ही,
है रंग गया ‘गोलू’ सारा,
तेरी कृपा से ही चले है,
‘गिन्नी’ का गुज़ारा,
बाबा तेरें भक्तो का,
तू ही है बस एक सहारा,
तेरे ही भरोसे पे,
है छोड़ा परिवार हमारा।।
बाबा तेरे भक्तो का,
तू ही है बस एक सहारा,
तेरे ही भरोसे पे,
है छोड़ा परिवार हमारा,
तू है आसमा,
तू ही अपनी ज़मी,
तूने थामी ज़िंदगी,
तो ना कुछ भी कमी,
शूकर क्या करूँ मैं तेरा।
बाबा तेरे भक्तों का,
तू ही है बस एक सहारा,
तेरे ही भरोसे पे,
है छोड़ा परिवार हमारा
ओ मेरे सांवरे, ओ मेरे सांवरे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स