Bhajan Name- Chand Sa Salona Mukh Bhajan ( चांद सा सलोना मुख भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Unknown
Bhajan Singer -Devi Chitralekhaji
Music Lable- Devi Chitralekhaji Bhajan
चांद सा सलोना मुख
लटें घुंघरारी है।
भोएं है कटीली,
आंखें तिरछी कटारी है।
हो याके मधुर रसीले वचन
हो मेरा या पे अटक गया मन,
हो याको नाम है राधारमण,
हो मेरा या पे अटक गया मन।
राधारमण मेरो राधारमण री,
राधारमण मेरो राधा रमण री।
गुन्ज माल गले सोहे
मुरली अधर पे।
पीत पट झोंटा खाए,
पतली कमर पे।
हो याको चन्दन सा महके बदन,
हो मेरा या पे अटक गया मन,
राधारमण मेरो राधारमण री
राधारमण मेरो राधारमण री।
कनक कड़ोला कर
पायल रही पाँव में।
रहने दे पिया मोहे,
क़दमों की छाँव में।
हो मेरी लागी है तुमसे लगन,
हो मेरा या पे अटक गया मन
राधारमण मेरो राधारमण री
राधारमण मेरो राधारमण री
राधारमण मेरो राधारमण री
राधारमण मेरो राधारमण री,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स