Bhajan Name- Mera Tu He To humdard hai Bhajan ( मेरा तू ही तो हमदर्द है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Unknown
Bhajan Singer – Uma Lahri
Music Lable-Uma Lahri
दुनिया के आगे प्रभु,
चुपचाप मैं रहता हूँ,
मेरा तू ही तो हमदर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ,
दुनिया के आगे प्रभु ।।
तर्ज – जीता था जिसके लिए।
दुनिया की आदत,
करती बगावत,
जब दिन बुरे घेरते,
जब दिन बुरे घेरते,
नजर चुराते दूरी बढ़ाते,
सब यार मुंह फेरते,
सब यार मुंह फेरते,
ना समझे कोई भी,
किसी की परेशानियां,
मेरा तू हीं तो हम दर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ,
दुनिया के आगे प्रभु ।।
जग है छलावा,
तेरे अलावा,
किसी पे भरोसा नहीं,
किसी पे भरोसा नहीं,
मुझे दाना पानी,
सिवा तेरे दानी,
किसी ने परोसा नहीं,
किसी ने परोसा नहीं,
भला कैसे भूलूँ,
मैं तेरी मेहरबानियां,
मेरा तू हीं तो हम दर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ,
दुनिया के आगे प्रभु ।।
आया नजर ना,
कोई भी अपना,
जब मुझको दरकार थी,
जब मुझको दरकार थी,
तब मेरे पथ का,
जीवन के रथ का,
तू ही बना सारथी,
तू ही बना सारथी,
‘माधव’ ने की,
हर कदम पर निगेबानिया,
मेरा तू हीं तो हम दर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ,
दुनिया के आगे प्रभु ।।
दुनिया के आगे प्रभु,
चुपचाप मैं रहता हूँ,
मेरा तू ही तो हमदर्द है,
जिसे हर दर्द कहता हूँ,
दुनिया के आगे प्रभु ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स