Bhajan Name-Sanware Ke Sahare Hai Khatu Me Padhare Hai Lyrics ( सांवरे के सहारे है खाटू में पधारे है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Aanand Singh
Bhajan Singer – Radhika Sharma
Music Lable- Uma Series
सांवरे के सहारे है,
खाटू में पधारे है,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे है,
हारे के सहारे है,
खाटू में पधारे है ।।
तर्ज – एक प्यार का नगमा है।
है कौन सा दुख ऐसा,
तुझसे जो ना टल पाए,
थोड़ी नजर इधर भी कर,
मेरा भाग्य संभल जाए,
देखा है भाग्य तूने,
लाखों के संवारे है,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे है,
हारे के सहारे है,
खाटू में पधारे है ।।
परिवार की मर्जी है,
मुझे तेरी मिली भक्ति,
तेरी दिल से करूं सेवा,
बनके मैं तेरी बांसुरी,
पूरी करनी होगी इच्छा,
हम भक्त तुम्हारे है,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे है,
हारे के सहारे है,
खाटू में पधारे है ।।
‘राधिका’ शरण तेरी,
बाबा तेरे ही गुण गाए,
‘आनंद’ करे विनती,
तेरी भक्ति मिल जाए
ऐसा भी दिन आए,
पाए तेरे नजारे है,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे है,
हारे के सहारे है,
खाटू में पधारे है।bd।
सांवरे के सहारे है,
खाटू में पधारे है,
अब पार लगेगी नैया,
देखो पास किनारे है,
हारे के सहारे है,
खाटू में पधारे है ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स