Bhajan Name- Meri Sanso Me Shyam Tum Hi Baste Ho Lyrics ( साँसों में श्याम तुम ही बसते हो मेरी साँसों का तुमसे नाता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Saral Pankaj Agarwal
Bhajan Singer – Sanjay Pareek
Music Lable- Yuki
साँसों में श्याम तुम ही बसते हो,
मेरी साँसों का तुमसे नाता है,
जीतने वालों की ये दुनिया है,
साथ हारे का तू निभाता है ।।
रोज़ करता हूँ तेरा सुमिरन मैं,
ज़िंदगानी तुम्ही तो संवारोगे,
भूल जाऊं मैं सारी दुनिया को,
साथ देकर मुझे तुम उबारोगे,
साथ छोडो ना हाथ पकड़ो मेरा,
राह भटकों को तू दिखाता है ।।
फूल हूँ श्याम तेरी बगिया का,
खुशबुओं से मेरा ये नाता है,
मुझको रखले तू अपने चरणों में,
बाबा इसमें तेरा क्या जाता है,
चाहे तू फूल बना शूल बना,
धूल में फूल तू खिलाता है ।।
कैसे रीझोगे बाबा ये बतलाओ ना,
सरल पंकज ये तुमको रिझायेगा,
मेरा परिवार तुम ही से चलता है,
हर जनम गुण तेरे बाबा गायेगा,
हारे को जीत दिलाओ बाबा,
तुमसे जन्मो का मेरा नाता है ।।
साँसों में श्याम तुम ही बसते हो,
मेरी साँसों का तुमसे नाता है,
जीतने वालों की ये दुनिया है,
साथ हारे का तू निभाता है ।।
Saanson Mien Shyam Tum HI Baste Ho Bhajan Lyric In English
Saanson Mien Shyam Tum HI Baste Ho
Meri Saanson Ka Tum Naata Hai
Jeetne Waalo Ki Ye Duniya Hai
Saath Haare Ka Tu Nibhata Hai
Roz Karta H un Tera Sumiran Main
Zindagani Tumho To Sanwaaroge
Bhool Jaaun Main Saari Duniya Ko
Saath Dekar Mujhe Tum Ubaaroge
Saath Chhodo Naa Hath Pakdo Mera
Raah Bhatko Ko Tu Dikhata Hai
Phool Hoon Shyam Teri Bagiya Ka
Khushbuo Se Mera Ye Naata Hai
Mujhko Rakhle Tu Apne charno Mein
Baba Isme Tera Kya Jaata Hai
Chahe Tu Phool Bana Shool Bana
Dhool Mein Phool Tu Khilata Hai
Kaise Reejhoge Baba Ye Batlaao Na
Saral Pankaj Ye Tumko Rijhayega
Mera Parivaar Tum Hi Se Chalta Hai
Har Janam Gun Tere Baba Gayega
Haare Ko Jeet Dilao Baba
Tumse Janmo Ka Mera Naata Hai
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स