Bhajan Name- Aa Jao Prabhu Aa Jao Lyrics ( आ जाओ प्रभु आ जाओ आकर दरश दिखा जाओ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Shailendra
Bhajan Singer – KUBER MAHESHWARI
Music Lable-
आ जाओ प्रभु आ जाओ,
आकर दरश दिखा जाओ ।।
तर्ज – घर आया मेरा परदेसी ।
भटक भटक कर हार गया,
प्रभु जी मुझ पर करो दया,
मेरा साथ निभा जाओ,
आ जाओं प्रभु आ जाओ ।।
समझ ना आए कोई डगर,
जाऊं इधर या जाऊं उधर,
मुझको राह दिखा जाओ,
आ जाओं प्रभु आ जाओं ।।
अब तो धीरज छूट गया,
मैं तो पूरा टूट गया,
आकर धीर बंधा जाओ,
आ जाओं प्रभु आ जाओं ।।
लोग कहे तुम आते हो,
चमत्कार कर जाते हो,
फिर इतिहास रचा जाओ,
आ जाओं प्रभु आ जाओं ।।
‘बिन्नू’ बाट उडीक रहा,
श्याम सुनो अब मेरा कहा,
सिर पर हाथ फिरा जाओ,
आ जाओं प्रभु आ जाओं ।।
आ जाओ प्रभु आ जाओ,
आकर दरश दिखा जाओ ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स