Bhajan Name- Laagi Re Lagan Shyam Naam Ki Lyrics ( लागी रे लगन लागी श्याम नाम की भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Saligram Patil
Bhajan Singer – Shivaji Patil
Music Lable- Shivaji Patil
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन,
लागी रे लगन लागी,
श्याम नाम की,
दिल में उमंग जागी,
श्याम नाम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन ।।
तू ही मेरी नैना तू ही,
मेरा पतवार
पार होगी नैय्या मेरी,
पड़ी मझधार,
चल पड़ी है नैय्या मेरी,
तेरे नाम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन ।।
“चांद सितारों में तुम्हे देखता हूँ
गुलशन के बहारो में तुम्हे देखता हूँ,
यारो के गलियारों में तुम्हें देखता हूँ,
हारो के सहारो में तुम्हे देखता हूँ ।”
तेरा ही सहारा बाबा,
तेरा है आधार,
हारे के लिए तेरा,
हुआ अवतार,
मिट्टी भी पावन हो गई,
तेरे धाम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन ।।
लाखो जनो की तुमने,
सुनी है पुकार,
पल भर में देते सबकी,
बिगड़ी सुधार,
तेरी है भक्ति बाबा,
बड़े काम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन ।।
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन,
लागी रे लगन लागी,
श्याम नाम की,
दिल में उमंग जागी,
श्याम नाम की,
ऐसी लागी लगन लगन लगन,
के में हो गई मगन मगन मगन ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स