मेरा कसूर क्या है इतना जरा बता दे भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Mera Kasoor Kya Hai Itna Jara Bata De Lyrics ( मेरा कसूर क्या है इतना जरा बता दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – VINOD AGRAWAL(HARSH JI)
Bhajan Singer – Anil Sharma, Rajnish Sharma
Music Lable- Saawariya

मेरा कसूर क्या है,
इतना जरा बता दे,
बेटा हूँ मैं तुम्हारा,
बेटे को ना सजा दे,
मेरा कसूर क्या हैं,
इतना जरा बता दे ।।

तर्ज – दुनिया ने दिल दुखाया।

मैं दूर होके तुझसे,
रहने कभी ना पाऊं,
जी चाहता है इस पल,
दरबार तेरे आऊं,
नाकामियों का ऐसा,
मुझको ना तू सिला दे,
मेरा कसूर क्या हैं,
इतना जरा बता दे ।।

इस दिल ने तुमको चाहा,
क्या ये कसूर मेरा,
तेरे लिए है तड़पा,
और रोया दिल ये मेरा,
ये मोम का बना है,
पत्थर इसे बना दे,
मेरा कसूर क्या हैं,
इतना जरा बता दे ।।

माना है कितनी कमियां,
मुझमे ऐ मेरे दाता,
बच्चा समझ के उनको,
तू भूल क्यों ना जाता,
इस ‘हर्ष’ के तू दिल से,
भूलें सभी भुला दे,
मेरा कसूर क्या हैं,
इतना जरा बता दे ।।

मेरा कसूर क्या है,
इतना जरा बता दे,
बेटा हूँ मैं तुम्हारा,
बेटे को ना सजा दे,
मेरा कसूर क्या हैं,
इतना जरा बता दे ।।

इसे भी पढे और सुने- 

        1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
        2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
        3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
        4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
        5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
        6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
        7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
        8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
        9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
        10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
        11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
        12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
        13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
        14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
        15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
        16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
        17. दो पल भजन लीरिक्स
        18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?