दूर से आया बाबा
धाम तेरे खाटू
दूर से आया बाबा
धाम तेरे खाटू
दर्द ना कहूँ मैं किसी से
बस तोहसे बाँटूँ
दर्द ना कहूँ मैं किसी से
बस तोहसे बाँटूँ
मुझको सताये जो
आके कभी दर्द
बस नाम है
तेरा लेना
गम मेरे हर के तू
आ मेरे बाबा
बस खुशियाँ मुझको
तू देना
तेरा ही नाम लेके मैं बाबा
रोज चलता रहता हूँ
श्यामा प्रीत मैं तोहसे
लगा बैठा हूँ
श्यामा प्रीत मैं तोहसे
लगा बैठा हूँ
बाबा प्रीत मैं तोहसे
लगा बैठा हूँ
शीश जो माँगा हरि ने
एक बार में दे डाला
कलयुग में रूप हरि का
लेके संसार को पाला
शीश जो माँगा हरि ने
एक बार में दे डाला
कलयुग में रूप हरि का
लेके संसार को पाला
हारे का तुम ही केवल
हो एक सहारा
जिसका ना कोई जगत में
श्याम हमारा
तेरी बदौलत
हर कष्ट रोज़
हँसते हुये ही तो
सहता हूँ
श्यामा प्रीत मैं तोहसे
लगा बैठा हूँ
श्यामा प्रीत मैं तोहसे
लगा बैठा हूँ
बाबा प्रीत मैं तोहसे
लगा बैठा हूँ
तीन बाण धारी हारे
युद्ध के सहाये
शीश से बाबा तुम
शिरगुल कहलाये
तीन बाण धारी हारे
युद्ध के सहाये
शीश से बाबा तुम
शिरगुल कहलाये
माता मोरब के हो राज दुलारे
कृष्ण कन्हैया के भी
हो अति प्यारे
एक तुम ही श्यामा मेरे हो
बाकी सबको पराया
मैं कहता हूं
श्यामा प्रीत मैं तोहसे
लगा बैठा हूँ
श्यामा प्रीत मैं तोहसे
लगा बैठा हूँ
बाबा प्रीत मैं तोहसे
लगा बैठा हूँ
bhajan singer- Hansraj Raghuwanshi
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स