कर लो श्याम से यारी बना लो रिश्तेदारी भजन लिरिक्स

Bhajan Name- kalro shyam se yari bana lo rishtedari Lyrics ( कर लो श्याम से यारी बना लो रिश्तेदारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Luv Kush Bnadhu
Bhajan Singer – Luv Kush Bnadhu
Music Lable- 

जब से मिला है श्याम सहारा,
मौज हो रही है,
कभी कबार नहीं है ये तो,
रोज हो रही है,
श्याम नाम की हुई बावरी,
अब तो दुनिया सारी तो,
कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी ।।

झूठी है यह दुनियादारी,
झूठे सारे नाते हैं,
अपना-अपना काम बनाने,
झूठे रिश्ते निभाते हैं,
श्याम से रिश्ता जोड़ के देखो,
भक्तों अब की बारी,
तो करलो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी ।।

(चलो रे सब मिलकर खाटू धाम,
जहां पर बैठे बाबा श्याम,
मिटाने संकट सारे,
काटने कष्ट हमारे,
काटने कष्ट हमारे,
कर रहे वारे न्यारे)

जैसे चंदा है तारों की,
झिलमिल में,
वैसे बाबा तू है,
भक्तों के दिल में,
चंदा बनकर रोशन की है,
ये रातें अंधियारी,
तो करलो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी ।।

तेरे द्वारे बैठ के बाबा,
नाम लिया करते हैं,
तेरा नाम लिया करते हैं,
तेरे भरोसे अब तो सारे,
काम किया करते हैं,
सब काम किया करते है,
‘लव कुश’ चाहे श्याम शरण में,
बीते उमरिया सारी,
तो करलो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी ।।

जब से मिला है श्याम सहारा,
मौज हो रही है,
कभी कबार नहीं है ये तो,
रोज हो रही है,
श्याम नाम की हुई बावरी,
अब तो दुनिया सारी तो,
कर लो श्याम से यारी,
बना लो रिश्तेदारी ।।

https://youtu.be/tjZ4v3kzKTk

इसे भी पढे और सुने- 

        1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
        2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
        3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
        4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
        5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
        6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
        7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
        8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
        9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
        10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
        11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
        12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
        13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
        14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
        15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
        16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
        17. दो पल भजन लीरिक्स
        18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

सिमसा माता मंदिर: एक अद्भुत स्थल जहां मां देती हैं संतान सुख का आशीर्वाद इसने व्यक्ति ने जानबूझ कर शिवलिंग पर पैर रखा लेकिन क्यों ? रामायण में कैसे कर पाए थे लक्ष्मण जी मेघनाथ का वध ? इन तीन जगह पर आज भी साक्षात मौजूद है हनुमान जी बारिश की भविष्यवाणी बताने वाला अनोखा मंदिर ?