Bhajan Name- Aa Gaye Dar Tere Hum To Maa Sarde Bhajan Lyrics ( आ गए दर तेरे हम तो माँ शारदे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shiv Narayan Verma
Music Lable-
आ गए दर तेरे हम तो माँ शारदे
नैया तेरे हवाले है माँ शारदे।।
तर्ज – कर चले हम फिदा।
बहुत लम्बी तुम्हारे है,
दर की डगर,
कैसे आऊँ मुझे कुछ,
ना आए नजर,
नजर आता कही ना,
किनारा मुझे,
कैसे पाऊँ ओ मैया,
बताओ तुम्हे।
ठोकरे मै बहुत,
खा चुका शारदे,
नैया तेरे हवाले है,
माँ शारदे।।
मै भी गृहस्थी अड़चन,
बहुत है ओ माँ,
कैसे ध्यान करूँ,
कैसे नाम जपूँ,
अव्यवस्थाओ से भी,
घिरा हूँ ओ माँ,
कैसे सेवा करूँ,
कैसे पूजा करूँ,
बहुत थोड़ा बचा ये,
जनम शारदे,
नैया तेरे हवाले है,
माँ शारदे।।
तुम तो भक्तो की,
हर दम सहायक हो माँ,
एक नजर मुझपे भी,
दया की करो,
तेरा बालक तेरे दर पे,
आया हू माँ,
मेरे सिर पर भी,
ममता का साया करो,
तेरी भक्ती मुझे भी,
मिले शारदे,
नैया तेरे हवाले है,
माँ शारदे।।
आ गए दर तेरे हम तो माँ शारदे,
नैया तेरे हवाले है माँ शारदे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स