Bhajan Name- Aa Gaye Tere Daur Bhajan Lyrics ( आ गए तेरे द्वार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ritesh Bharadwaj
Bhajan Singer – Lakhbir Singh Lakkha
Music Lable- T-Series
आ गए तेरे द्वार
मैया जी हम आ गए,
ऊँचे चढ़ के पहाड़,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।।
देखे – बारिशों की छम छम में।
वैष्णो माता तेरी महिमा निराली,
शारदा लक्ष्मी तू है माँ काली,
सच्चा तेरा दरबार,
सच्चा तेरा दरबार,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।।
ज्वाला मैया से है जग में उजाला,
चिंतपूर्णी नैना देवी का बोलबाला,
शीश झुकावे संसार,
शीश झुकावे संसार,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।।
काँगड़े वाली माँ माँ मंशारानी,
तेरी दया से मूढ़ बन जाए ज्ञानी,
महिमा है अपरम्पार,
महिमा है अपरम्पार,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।।
चामुंडा माँ को जो मन से पुकारे,
मैया जी उसके संकट को टारे,
करती चमत्कार,
करती चमत्कार,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।।
आ गए तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए,
ऊँचे चढ़ के पहाड़,
मैया जी हम आ गए,
आ गये आ गये तेरे द्वार,
मैया जी हम आ गए।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








