Bhajan Name- Aa jao Ab Kanhaiya Mera dil Udas hai Bhajan Lyrics ( आ जाओ अब कन्हैया मेरा दिल उदास है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rajendra Kode
Bhajan Singer –
Music Lable-
दोहा – दया क्या ये कम है,
ओ घनश्याम प्यारे,
जो चरणों में तेरे,
ठिकाना मिला है।
बड़े भाग्यशाली है,
वो तेरे बन्दे,
जिन्हे आपसे दिल,
लगाना मिला है।
मुरारी मैं रहमत,
के सदके तुम्हारी,
जो चरणों में सर को,
झुकाना मिला है।
मुरादों से झोली,
को भर देने वाले,
इशारों से किस्मत,
बदल देने वाले,
तू है मेरा दाता,
मैं तेरा भिखारी,
तू है मेरा ठाकुर,
मैं तेरा पुजारी।
आ जाओ अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है,
मेरा दिल उदास है,
तेरे आस पास है,
आ जाओं अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है ।।
देखे – आओ करीब आओ।
ये गव्वे और ग्वालें,
मेरे काम के नहीं है,
ये गव्वे और ग्वालें,
मेरे काम के नहीं है,
आकर मुरली बजा जा,
मेरा दिल उदास है,
आ जाओं अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है ।।
ये पनघट और सखियाँ,
मेरे काम के नहीं है,
ये पनघट और सखियाँ,
मेरे काम के नहीं है,
आकर रास रचा जा,
मेरा दिल उदास है,
आ जाओं अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है ।।
ये माखन और मिश्री,
मेरे काम के नहीं है,
ये माखन और मिश्री,
मेरे काम के नहीं है,
आकर दरश दिखा जा,
मेरा दिल उदास है,
आ जाओं अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है ।।
आ जाओ अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है,
मेरा दिल उदास है,
तेरे आस पास है,
आ जाओं अब कन्हैया,
मेरा दिल उदास है ।।
गोपाल मुरलिया वाले,
नन्दलाल मुरलिया वाले।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स