Bhajan Name- Aa Jao Maa Jagdambe Bhajan Lyrics ( आ जाओ माँ जगदम्बे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Rajendra Prasad Soni
Bhajan Singer – Rajendra Prasad Soni
Music Lable-
आ जाओ माँ जगदम्बे
तेरे भगत खड़े तेरे द्वार,
पुकारें तुमको बारम्बार,
आ जाओ मां जगदम्बे।।
तर्ज – आजा रे परदेसी।
तुम मैया हम बालक तेरे,
कष्ट हरो सब मैया मेरे,
तड़फत हूँ मैं सांझ सबेरे,
आ जाओ मां जगदम्बे।।
बार बार तेरा रूप निरखते,
फिर भी न ये नैना थकते,
साल महीने से पल कटते,
आ जाओ मां जगदम्बे।।
पूजा अर्चना मैं क्या जानू,
तू है माँ बस इतना जानू,
तुमको अपना सबकुछ जानू,
आ जाओ मां जगदम्बे।।
मातु भवानी दुर्गे मैया,
पार करो मेरी जीवन नैया,
तुम बिन दूजा कौन खिबैया,
आ जाओ मां जगदम्बे।।
जय जय जय जगदम्बे माता,
दरश बिना मनवा आकुलता,
आजा आ राजेन्द्र बुलाता,
आजाओ मां जगदम्बे।।
आ जाओ माँ जगदम्बे,
तेरे भगत खड़े तेरे द्वार,
पुकारें तुमको बारम्बार,
आ जाओ मां जगदम्बे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स