Bhajan Name- Aadhar Ho Ek Tera Aas Ek Teri ( आधार हो एक तेरा आस एक तेरी )
Bhajan Lyric -SANJU SHARMA
Bhajan Singer -Sanju Sharma
Music Lable- Saawariya
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी,
ऐसी कृपा मुझपे भी,
हो प्रभु तेरी।।
तर्ज: लो आ गई उनकी याद।
तेरी कृपा से स्वामी,
मुझे ये लगन लगी है,
सत पथ की राह टेढ़ी,
मची मन में खलबली है,
मिट जाए सब अँधेरा,
मिल जाए राह तेरी,
आधार हो इक तेरा,
आस एक तेरी।।
करूँ निज करम जगत में,
लेकर के नाम तेरा,
दिल में हो याद तेरी,
मन में हो ध्यान तेरा,
समझूँ तेरे इशारे,
बातें हो तुमसे मेरी,
आधार हो इक तेरा,
आस एक तेरी।।
तेरा नाम लेके सोऊँ,
तेरा नाम लेके जागूँ,
सपनो में श्याम सुन्दर,
झांकी तुम्हारी पाऊं,
होगा सफल ये नर तन,
पा कर के प्रीत तेरी,
आधार हो इक तेरा,
आस एक तेरी।।
हंसने लगे ये दुनिया,
तेरा प्यार इस कदर हो,
दुनियां की हरकतों का,
अब मुझपे ना असर हो,
ढूंढूं सदा मैं तुझको,
कर आंखे बंद मेरी,
आधार हो इक तेरा,
आस एक तेरी।।
इतना करीब कर लो,
सिर्फ तुम ही तुम ही तुम हो,
तेरे नाम से शुरू हो,
तेरे नाम पे खतम हो,
ये सिलसिला ना टूटे,
हो जाए जीत तेरी,
आधार हो इक तेरा,
आस एक तेरी।।
आधार हो एक तेरा,
आस एक तेरी,
ऐसी कृपा मुझपे भी,
हो प्रभु तेरी।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स