Bhajan Name- Aaj Ab To Sanware Kyo Der Lagaye Lyrics ( आजा अब तो साँवरे क्यों देर लगाए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ram Shyam Bandhu
Bhajan Singer – Ram Shyam Bandhu
Music Lable- Lakhdatar Music&films
आजा अब तो साँवरे,
क्यों देर लगाए,
हारे हुए अपने प्रेमी को,
हारे हुए अपने प्रेमी को,
और हराए,
आजा अब तो सांवरे,
क्यों देर लगाए ।।
तर्ज – बांह पकड़ ले सांवरे कहीं।
तेरे सिवा नहीं कोई हमारा,
है इस जग में,
डूब रही है नैया मेरी,
नहीं है बस में,
हार के बैठ गई जग से,
तुझे अर्ज लगाए,
आजा अब तो सांवरे,
क्यों देर लगाए ।।
जहां जहां पर जाकर,
मैंने हाथ फैलाया,
उसने ही खाटू वाले,
मुझे खूब रुलाया,
तू ही आके फर्ज निभा,
क्यों और सताए,
आजा अब तो सांवरे,
क्यों देर लगाए ।।
अब तो तेरा मेरा प्रेम ये,
जग जानेगा,
भक्ति में कितनी शक्ति है,
जग मानेगा,
‘भानु’ अब भी हार गया तो,
यहीं मर जाए,
आजा अब तो सांवरे,
क्यों देर लगाए ।।
आजा अब तो साँवरे,
क्यों देर लगाए,
हारे हुए अपने प्रेमी को,
हारे हुए अपने प्रेमी को,
और हराए,
आजा अब तो सांवरे,
क्यों देर लगाए ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स