Bhajan Name- Aaj Chalke Swam Prabhu Ram aaye Hai ( आज चलके स्वयं प्रभु राम आये है )
Bhajan Lyric – Rajveer Sinh Vaghela
Bhajan Singer – Swasti Mehul
Music Lable- Ragh One Digital
राम धुन में हो मगन हनुमान गाए हैं,
राम धुन में हो मगन हनुमान गाए हैं,
आज चलके स्वयं प्रभु राम आये है,
आज चलके स्वयं प्रभु राम आये है,
धन्य है भगवान के दर्शन जो पाए हैं,
धन्य है भगवान के दर्शन जो पाए हैं,
आज चलके स्वयं प्रभु राम आये है,
आज चलके स्वयं प्रभु राम आये है,
जय श्री राम, जय श्री राम,
जय श्री राम, जय श्री राम,
सज के है बैठी ये नगरी तेरी,
मिलने की घड़िया मंगल आ गई,
चरणों को तेरे यूं चूम के,
हां ये जमी पावन हो गई,
हर नजर उनको निहारे वही छाए हैं,
हर नजर उनको निहारे वही छाए हैं,
आज चलके स्वयं प्रभु राम आये है,
आज चलके स्वयं प्रभु राम आये है,
जय श्री राम, जय श्री राम,
जय श्री राम, जय श्री राम,
सुन लेते हैं वो मन की मेरे,
मुख से फिर क्या ही हां बोलना,
मन के मंदिर में बसे राम जी,
बाहर फिर क्या ही हाँ खोजना,
आस थी जिनकी हमें उस पल को लाए हैं,
आस थी जिसकी हमें उस पल को लाए हैं,
आज चलके स्वयं प्रभु राम आये है,
आज चलके स्वयं प्रभु राम आये है,
जय श्री राम, जय श्री राम,
जय श्री राम, जय श्री राम,
मन में उनके जैसे मां जानकी,
ऐसे ही मन में मेरे राम जी,
मूरत मैं देखूं जब आपकी,
हां देख लू मैं चारों धाम ही,
मिलने अपने भक्त से भगवान आए हैं,
मिलने अपने भक्त से भगवान आए हैं,
आज चल के स्वयं मेरे श्री राम आए हैं,
आज चलके स्वयं मेरे श्री राम आए हैं,
जय श्री राम, जय श्री राम,
जय श्री राम, जय श्री राम,
इनका भजनों का भी आनंद ले-
- हनुमान चालीसा हिन्दी लीरिक्स
- सिया राम आए हैं भजन लीरिक्स
- सिया राम भजन लीरिक्स
- मेरे राम आएँगे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम जय जय श्री राम भजन लीरिक्स
- राम नाम की लूट है भजन लीरिक्स
- वो श्री राम हैं भजन लीरिक्स
- राम पधारे श्री राम पधारे भजन लीरिक्स
- जय श्री राम भजन लीरिक्स
- आओ अवध बिहारी लेके सीता सुकुमारी भजन लीरिक्स
- मेरे राम की प्राण प्रतिष्ठा है भजन लीरिक्स
- अवध में लौटे है श्री राम भजन लीरिक्स
- राम आएंगे 2.0 भजन लीरिक्स
- श्री राम घर आए भजन लीरिक्स
- अयोध्या सज गई है सरकार भजन लीरिक्स
- जो राम का नहीं किसी काम का नहीं भजन लीरिक्स
- सीता राम कहिये भजन लीरिक्स
- राम आए हैं भजन लीरिक्स
- यह मंदिर नहीं साधारण धर्म की गौरव गाथा है भजन लीरिक्स
- मेरे घर राम आए हैं भजन लीरिक्स
- युग राम राज का आ गया भजन लीरिक्स
- धर्म सनातन उत्तम है लिरिक्स
- मुझको तो बस राम राज्य ही चाहिए लिरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








