Bhajan Name- Aaj Kal Shyam Naam Ke CharChe Har Juban Par bhajan Lyrics ( आज कल श्याम नाम के चर्चे हर ज़ुबान पर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Anil Sharma
Bhajan Singer -Anil Sharma
Music Label-
आज कल श्याम नाम के चर्चे,
हर ज़ुबान पर,
मेरा खाटू वाला सबका धणी हो गया।।
तर्ज – आज कल तेरे मेरे प्यार के।
मेरा तो बाबा ने सारा काम कर दिया,
हर ख़ुशी मिल गई सब आराम कर दिया,
हर ख़ुशी मिल गई सब आराम कर दिया,
आज कल श्याम नाम के चर्चें,
हर ज़ुबान पर,
मेरा खाटू वाला सबका धणी हो गया।।
खाटू में बैठ कर सबका ध्यान धरे,
मांग लो दिल से गर पूरी मांग करे,
मांग लो दिल से गर पूरी मांग करे,
आज कल श्याम नाम के चर्चें,
हर ज़ुबान पर,
मेरा खाटू वाला सबका धणी हो गया।।
श्याम का नाम लेने से तर जाओगे,
हर जनम में प्रभु की शरण पाओगे,
हर जनम में प्रभु की शरण पाओगे,
आज कल श्याम नाम के चर्चें,
हर ज़ुबान पर,
मेरा खाटू वाला सबका धणी हो गया।।
आज कल श्याम नाम के चर्चे,
हर ज़ुबान पर,
मेरा खाटू वाला सबका धणी हो गया।।
https://youtu.be/B0oi0QMUxis