Bhajan Name- Aaj Ki Badhai Raja Dasrath Rai Ke Bhajan Lyrics ( आज की बधाई राजा दशरथ राय के भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – संत श्री अमृतराम जी महाराज
Music Lable-
आज की बधाई
राजा दशरथ राय के,
दशरथ राय के,
दशरथ राय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
गंगा और जमुना फुले,
अति सुख पाय के,
सरयू तो ऐसे फुले,
सरयू तो ऐसे फुले,
हरि को नहलाय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
चंपा और चमेली फुले,
अति सुख पाय के,
मोगरो तो ऐसे फुले,
मोगरो तो ऐसे फुले,
हरि चरण जाय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
लडडू और पेडे़ फुले,
अति सुख पाय के,
रोलो चावल ऐसे फुले,
रोलो चावल ऐसे फुले,
हरि मुख जाय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
बह्मा और शंकर फुले,
अति सुख पाय के,
नारद तो ऐसे फुले,
नारद तो ऐसे फुले,
वीणा को बजाय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
आज की बधाई,
राजा दशरथ राय के,
दशरथ राय के,
दशरथ राय के,
आज की बधाईं,
राजा दशरथ राय के।।
https://youtu.be/ccqoGKdxkp4
इसे भी पढे और सुने-