Bhajan Name- Aaj Nahi To Kal Dil Tera Aayega Bhajan Lyrics ( आज नहीं तो कल दिन तेरा आएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Suraj Sharma
Bhajan Singer – Suraj Sharma
Music Lable- Lakhdatar Music&films
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा,
काली रातों के बाद,
सवेरा आएगा,
आज नही तो कल,
दिन तेरा आएगा ।।
तर्ज – दिल का सुना साज।
जितना सताया तुझको जहां ने,
उतना चैन तू पाएगा,
मत कर चिंता श्याम प्रभु तो,
साथी तेरा बन जाएगा,
मुस्कान तेरे चेहरे पे,
श्याम मेरा लाएगा,
आज नही तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा ।।
मतलब की ये दुनिया सारी,
मतलब के ही रिश्ते है,
तू क्यों समझे अपना इनको,
क्या लगते ये फरिश्ते है,
जग की माया को छोड़,
सुख सारा पाएगा,
आज नही तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा ।।
वक्त से पहले भाग्य से ज्यादा,
सांवरिया ही देता है,
‘सूरज’ कहता करले भरोसा,
भाग्य बदल ये देता है,
होगा वही जो श्याम,
मेरा चाहेगा,
आज नही तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा ।।
आज नहीं तो कल,
दिन तेरा आएगा,
करने तेरा उद्धार,
श्याम मेरा आएगा,
काली रातों के बाद,
सवेरा आएगा,
आज नही तो कल,
दिन तेरा आएगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स