Bhajan Name-Aaja Aaja Re Kanhaiya Bhajan ( आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vinod Agarwal
Bhajan Singer -Vinod Agarwal
Music Lable- T-Series Bhakti Sagar
आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई,
आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई,
याद आई रे तेरी याद आई,
आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई,
ऐसे लगता है पहले भी हुआ यही मिलन हमारा तुम्हारा,
तुम गहरे नीले सागर, मैं मिलन की प्यासी धारा,
धारा का रूप है सागर, सागर का अंश है धारा,
शायरी- दिल में एक दर्द जगा देती है तेरी याद
बीते लम्हे पलकों में बसा देती है तेरी याद ||
जब याद श्याम तेरी आती है,
एक अजब नज़ारा होता है,
एक टीस सी उठती है और दिल,
बेचैन हमारा होता है,
तेरा प्यार छिपाए सीने में,
दिन रात तड़पती रहती हूँ,
कैसे बतलाऊं प्राण नाथ,
रो रो के गुज़ारा होता है,
जब याद श्याम तेरी आती है,
एक अजब नज़ारा होता है,
आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई,
याद आई रे तेरी याद आई,
जब याद श्याम तेरी आती है,
बह जाती हूँ तूफानों में,
मजधार में गोते खाती हूँ,
इक तेरा सहारा होता है,
जब याद श्याम तेरी आती है,
एक अजब नज़ारा होता है,
आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई,
याद आई रे तेरी याद आई,
मैं चलती फिरती उठती हूँ,
दुनिया से दर्द छिपाने को,
ये दुनिया वाले क्या जाने,
क्या प्यार तुम्हारा होता है,
जब याद श्याम तेरी आती है,
एक अजब नज़ारा होता है,
आजा आजा रे कन्हाई तेरी याद आई,
याद आई रे तेरी याद आई,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स