Bhajan Name- Aaja Maiya Meri Bigdi Bana De Bhajan Lyrics ( आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Kumar Sagar
Music Lable-
आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे
माँ शेरावाली माँ जोतावाली,
आके दर्श दिखा दे,
आजा मैया मेरी बिगड़ी बना दे,
बिगड़ी बना दे मेरे भाग्य जगादे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे।।
तेरे दरश की माँ आस लगी है,
मन में कबसे माँ प्यास जगी है,
सुनके पुकार माँ जल्दी आजा,
आके दर्श दिखा दे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे।।
लाखो की बिगड़ी माँ तूने बनाई,
सब भक्तों माँ विपदा मिटाई,
मैं भी हूँ माँ शरण में तेरी,
किस्मत मेरी बना दे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे।।
दुखियों से भी माँ दुखी हूँ मैं मैया,
पार लगा दे माँ जीवन नैया,
भवसागर में डूब ना जाऊँ,
आके पार लगा दे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे।।
माँ शेरावाली माँ जोतावाली,
आके दर्श दिखा दे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे,
बिगड़ी बना दे मेरे भाग्य जगादे,
आजा मईया मेरी बिगड़ी बना दे।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स