Bhajan Name- Aake Sharan Me Shyam Se Request Kijiye Bhajan Lyrics ( आके शरण में श्याम से रिक्वेस्ट कीजिए भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Namrata Karwa
Music Lable- Yuki
लोगों के पास टाइम नहीं,
वेस्ट कीजिये,
आके शरण में श्याम से,
रिक्वेस्ट कीजिए ।।
दातार नहीं देखा है,
संसार में ऐसा,
बिन मांगे सबको देता,
ये सेठ है ऐसा,
इनके भरोसे छोड़ के,
खुद रेस्ट कीजिये,
आके शरण मे श्याम से,
रिक्वेस्ट कीजिए ।।
पहले के जैसा दौर,
यहाँ आज नहीं है,
इसके सिवा सहारा,
कोई और नहीं है,
एक बार मेरे कहने से,
बस टेस्ट कीजिये,
आके शरण मे श्याम से,
रिक्वेस्ट कीजिए ।।
जो काम नहीं बनता,
कहीं और है तेरा,
वो काम यहाँ होगा,
ये विश्वास है मेरा,
आने का खाटू सबको,
तुम सजेस्ट कीजिये,
आके शरण मे श्याम से,
रिक्वेस्ट कीजिए ।।
करले प्रयास थोड़ा,
भक्ति में डूब जा,
ऐसी मिलेगी मस्ती,
तू देख फिर मज़ा,
थोड़ा सा प्रेम चरणों में,
इन्वेस्ट कीजिये,
आके शरण मे श्याम से,
रिक्वेस्ट कीजिए ।।
लोगों के पास टाइम नहीं,
वेस्ट कीजिये,
आके शरण में श्याम से,
रिक्वेस्ट कीजिए ।।
इसे भी पढे और सुने-