Bhajan Name- Aana Hoga Re Har Baar Bhajan Lyrics ( आना होगा रे हर बार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Prateek Mishra
Music Lable-
आना होगा रे हर बार
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
है भरोसे तेरे परिवार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
आना होगां रे हर बार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे।।
तर्ज – हम भूल गए रे हर।
हमने तो तुझको माना है,
तुझको ही दिल में बसाया है,
सच्चे भावों से सांवरिया,
तुझको ही हमने रिझाया है,
तुम जगत के पालनहार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे।।
तुम पर ही पूरा भरोसा है,
सबसे ऊंची तुम सिफारिश हो,
कहीं और न जाना पड़े बाबा,
हरदम तुम से ही गुजारिश हो,
तेरी ही रहे दरकार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे।।
आओगे नहीं तो कौन भला,
मुश्किल में साथ निभाएगा,
तेरे होते गर लाज गई,
झूठा रिश्ता कहलाएगा,
तेरे होते ना होवे हार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे।।
तुमसे मिलकर ऐसा लगता,
जन्मों का बंधन है तुमसे,
पूरा परिवार दीवाना तेरा,
सब आस लगाए हैं तुमसे,
राकेश की सुन ले पुकार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
प्रतीक की सुन ले पुकार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे।।
आना होगा रे हर बार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
है भरोसे तेरे परिवार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे,
आना होगां रे हर बार,
मेरा विश्वास नहीं टूटे।।
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








