Bhajan Name- Aanch nahi aane dega Bhajan Lyrics ( कर भरोसा सांवरिये पर आंच नहीं आने देगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Udit Kumar
Bhajan Singer – Radhika Thakur
Music Lable- Yuki
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा,
तुझपे कोई संकट आये,
सबसे पहले खड़ा होगा,
कर भरोसा साँवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा ।।
तर्ज – कस्मे वादे प्यार वफ़ा।
श्याम भरोसे तू चलता जा,
मंज़िल तक ले जाएगा,
राह में कोई विपदा आई,
खुद उसको निपटाएगा,
बीच भंवर में फंसी जो नैया,
खुद ही किनारे लगा देगा,
कर भरोसा साँवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा ।।
जो भी अपने सब मतलब के,
देख के नज़र चुराते है,
जब से मेरे दिन बदले है,
खुद घर अपने बुलाते है,
कर ले भरोसा इसकी कृपा पे,
क्या से क्या ये बना देगा,
कर भरोसा साँवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा ।।
हे माधव तुम इतने दयालु,
आज मुझे महसूस हुआ,
बाल ना बांका हुआ ‘उदित’ का,
जबसे तेरा ख़ास हुआ,
हो जा दीवाना श्याम धणी का,
सारी दुनिया घुमा देगा,
कर भरोसा साँवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा ।।
कर भरोसा सांवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा,
तुझपे कोई संकट आये,
सबसे पहले खड़ा होगा,
कर भरोसा साँवरिये पर,
आंच नहीं आने देगा ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
















मैं एक नौसखिया Blogger हूँ |








