Bhajan Name- Aao Maiya Ek Baar Bhajan Lyrics ( आओ मैया एक बार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Rakesh Ji Kala
Music Lable-
आओ मैया एक बार
हमारे घर आ जाओ,
आप भी आओ बाबा,
भैरव जी को लाओ,
संग लेकर हनुमान,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
सुन्दर सुन्दर फूलों से है,
भवन सजाया,
चुन चुन कलियों का,
आसन लगाया,
राहें रहे है निहार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
नाम की तुम्हारे पावन,
ज्योत जलाई है,
तेरे दर्शन की माँ मन में,
आस लगाई है,
बैठा सारा परिवार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
तू है दयावान दुनिया,
तेरे गुण गाती है,
भक्तो की बिगड़ी मैया,
आप बनाती है,
दुखड़े दो मेरे भी टाल,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
सच्चा है भरोसा मेरा,
मैया तुम आओगी,
बच्चो की अर्जी मैया,
आप ना ठुकराओगी,
सुनती है मात पुकार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
तेरे चरणों में मैंने,
तन मन वार माँ,
तेरे ‘अमर’ को है,
तेरा ही सहारा माँ,
करो विनती स्वीकार,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
आओ मैया एक बार,
हमारे घर आ जाओ,
आप भी आओ बाबा,
भैरव जी को लाओ,
संग लेकर हनुमान,
हमारे घर आ जाओ,
आओ मईया एक बार,
हमारे घर आ जाओ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स