Bhajan Name- Aao Mere Shiv Mujhko Sambhalo bhajan Lyrics ( आओ मेरे शिव मुझको संभालो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Ravi Chauhan
Bhajan Singer – Aavya Dubey
Music Label- Supernal Records India
अर्जी लगाऊं, तुझको बुलाऊं,
आओ मेरे शिव मुझको संभालो,
उठ ना सकूं मैं,
गिरती ही जाऊं,
एक बार अपने,
दिल से लगा लो II
शिव है साथ तेरा,
तेरे सिवा कौन है मेरा,
नाथ मुझ पर भी,
करुणा दिखाओ,
भोले तेरी पूजा करू,
तेरा ही ध्यान धरूं,
ऐसी निर्बल की लाज बचाओ,
दुख भोले कितना,
दुख मैं सुनाऊं
आओ मेरे शिव,
मुझको संभालो II
जितनी हूं राह चली,
उतनी है ठोकर मिली,
भोले शंकर मैं जग से हूं हारी,
दुख अब सह ना सकूं,
अपनों से कह कह ना सकूं,
देखो मुझको जरा त्रिपुरारी,
चरणों में तेरे,
सर को झुकाऊं,
आओ मेरे शिव मुझको संभालो II
अर्जी लगाऊं, तुझको बुलाऊं,
आओ मेरे शिव मुझको संभालो,
उठ ना सकूं मैं,
गिरती ही जाऊं,
एक बार अपने,
दिल से लगा लो II