Bhajan Name- Aate Hai Baba Shyam Ko Jadu Kamaal Ke Bhajan Lyrics ( आते है बाबा श्याम को जादू कमाल के भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Vikas Agarwal
Bhajan Singer – Nishant Singla
Music Lable-
आते है बाबा श्याम को,
जादू कमाल के,
मुझको ले जा रहे है,
मुझसे निकाल के ।।
तर्ज – मिलती है जिंदगी में।
देखा जो तुझको साँवरे,
तेरा ही हो गया,
होकर दीवाना साँवरे,
तेरी धुन में खो गया,
बन गया तेरा गुलाम मैं,
दुनिया को भूल के,
मुझको ले जा रहे है,
मुझसे निकाल के ।।
अमृत बरस रहा प्रभु,
दरबार में तेरे,
प्यासा पड़ा हूँ साँवरे,
चरणों में मैं तेरे,
मस्ती का जाम दे दिया,
बाबा तू घोल के,
मुझको ले जा रहे है,
मुझसे निकाल के ।।
हर पल कन्हैया मैं तेरे,
सपनों में हूँ खोया,
ना जाने श्याम कब से मैं,
तेरा ही हो गया,
‘कृष्णा’ तू ले शरण में अब,
दरवाजे खोल दे,
मुझको ले जा रहे है,
मुझसे निकाल के ।।
आते है बाबा श्याम को,
जादू कमाल के,
मुझको ले जा रहे है,
मुझसे निकाल के ।।
इसे भी पढे और सुने-